एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या: गठरी में बंधे मिले पति-पत्नी के शव, 3 बेटियों को मारकर बक्से में छिपाया

Prayagraj Crime News: प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या
X
Prayagraj Crime News: प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या
यूपी के मेरठ में गुरुवार (9 जनवरी) में हत्या की बड़ी घटना सामने आई है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मोइन खान और उनकी पत्नी सहित 5 लोगों की गला रेतकर हत्या की गई है।

Meerut 5 family members died: उत्तरप्रदेश के मेरठ में बड़ी वारदात सामने आई है। लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। गुरुवार शाम उनके शव बेडरूम में गठरी में बंधे मिले हैं। मृतकों में पति पत्नी और उनकी 3 बेटियां शामिल हैं। बेटियों के शव बेड के बक्से में छिपा दिया गया था। पुलिस को उनके करीबियों पर शक है। परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।

बेटे का शव बोरे में भरकर छिपाया
मृतक मोइन खान मिस्त्री का काम करता था। कमरे में मोइन के साथ उसकी पत्नी असमा, बेटी अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के भी शव मिले हैं। असमा और उनकी बेटियों के शव बेड बॉक्स बंद मिले। जबकि, अदीबा के शव को बोरे में भरकर बेड में कपड़ों के बीच छिपा दिया गया था।

कमरे में बिखरा पड़ा था सामान
मेरठ के सोहेल गार्डन क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि, अब तक मौत की वजह सामने नहीं आ पाई। पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के शव जमीन पर पड़े थे। जबकि, बच्चों के शव बेड के बॉक्स में छिपा दिए गए थे। घर का पूरा साामन बिखरा पड़ा था।

दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा भाई
पड़ोसियों ने बताया कि मोइन का पूरा परिवार बुधवार शाम से ही गायब था। उनके मौत की जानकारी उस समय लगी, जब मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ गुरुवार शाम उनके घर पहुंचा। दरबाजे बंद थे, काफी देर तक आवाज लगाता रहा। गेट नहीं खुले तो दरवाजा तोड़कर अंदर गया, लेकिन वहां का नाराज देख होश उड़ गए।

नहीं उठ रहा था फोन
भाई सलीम ने बताया कि हम लोग कल से तलाश रहे हैं। सुबह से फोन कर रहे हैं, लेकिन नहीं उठ रहा था। घर में बाहर से ताला बंद था। लिहाजा, लगा कहीं चले गए होंगे। पड़ोसियों ने बताया कि आपस में उनका झगड़ा होता रहता था, इसलिए लगा कहीं चले गए होंगे। बुधवार रात 9 बजे चचेरी बहन से बच्चों की बात हुई थी, लेकिन सब सामान्य लग रहा था। देर रात में पता नहीं अचानक क्या हुआ।

यह भी पढ़ें: मेरठ में महिला ARTO पर हमला: वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर्स ने किया हमला, देखें का वीडियो

पुलिस को करीबियों पर आशंका
पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। कहा, इस वारदात के पीछे कोई करीबी व्यक्ति है। खाने में नशीली चीज देकर पहले उन्हें बेहोश किया गया है। फिर उनकी हत्या कर दी गई। इसलिए चीख पुकार की आवाज नहीं आई। हत्यारे 2 से 3 लोग रहे होंगे। जिन्होंने बड़े शातिराना अंदाज में मर्डर किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story