Thakur की THAR का हुड़दंग: हाईवे पर धमाचौकड़ी मचाकर कइयों की आंखों में झोंकी धूल, Video viral

Meerut Thar Stunt Video
X
Meerut Thar Stunt Video: हाईवे पर THAR दौड़ाकर मचाई धमाचौकड़ी। Video viral
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुड़दंगी मचाने का मामला सामने आया है। थार पर मिट्‌टी चढ़ाकर युवक ने सड़क पर धमाचौकड़ी मचाई। कइयों की आंखों धूल झोंकी। Video viral...

Meerut Thar Stunt Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ पर हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। काले रंग की THAR पर मिट्‌टी चढ़ाकर युवक ने हाईवे पर स्टंट किया। रंगबाज ने तेज रफ्तार थार दौड़ाकर सड़क पर धमाचौकड़ी मचाई। महिंद्र थार से उड़ती धूल कई लोगों की आंखों में चली गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गाड़ी नंबर से युवक की तलाश की जा रही है।

गाड़ी नंबर से युवक को तलाश
जानकारी के मुताबिक, युवक सबसे पहले महिंद्र थार गाड़ी को खेत ले जाता है। थार को 4 फीट मिट्‌टी में दबाता है। इसके बाद थार की छत पर फावड़े से मिट्‌टी का ढेर लगाता है। फिर मिट्‌टी से भरी कार को युवक सड़क पर रांग साइड स्पीड में चलाकर ले जाता है। काले रंग की थार का हाईवे पर स्टंट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो कहां का है इसकी जांच की जा रही है। गाड़ी के नंबर से युवक और थार की तलाशा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Reels: भैंसे पर बैठकर सरकारी अस्पताल में बनाया वीडियो, अमरोहा में यूट्यूबर सहित 50 लोगों पर FIR

लोगों की जान पर बन आई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि काले रंग की थार में ठाकुर लिखा है। नंबर प्लेट पर UP15 सीरिज का नंबर है जो मेरठ का आरटीओ नंबर है। सड़क पर तेज रफ्तार थार दौड़ने वाले युवक ने अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाला। सड़क पर चलने वाले वाहनों को काफी परेशानी हुई। थार की छत से उड़ती धूल कई वाहन सवारों की आंखों में चली गई। जिसके कारण लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story