Cyber Fraud: देशभर में साइबर ठगों ने बड़ा जाल बिछा दिया है। जालसाज रोज नए तरीकों से लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। ठगों ने उत्तरप्रदेश के मेरठ में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। साइबर अपराधियों ने रिटायर प्रोफेसर दंपती को शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफा का झांसा देकर 3.10 करोड़ की ठगी की है। ठगों ने दंपती के खाते से कुछ ही मिनट में सारी रकम निकाल ली। पीड़ित दंपती ने मेरठ के एसएसपी से मामले की शिकायत की है। रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। साइबर टीम मामले की जांच में जुट गई है। 

जानें पूरा मामला 
गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगासागर निवासी एके अग्रवाल रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज से रिटायर प्रोफेसर हैं। अग्रवाल के पास अनाया शर्मा नाम की महिला और रितेश जैन नाम के युवक ने वॉट्सऐप कॉल और मैसेज कई बार आए। दोनों ने शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। बार-बार अनुरोध करने पर एके अग्रवाल ने 26 सितंबर को ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी में एचएनआई (हाई नेटवर्थ इन्वेस्टमेंट) अकाउंट खोल लिया। शुरुआत में 50 हजार का इन्वेस्टमेंट किया।

रकम निकालने की कोशिश की तो ठगी का पता चला 
साइबर ठगों ने एके अग्रवाल की पत्नी अंजना अग्रवाल और उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शेयर खरीद लिए। जब एके अग्रवाल ने इन्वेस्टमेंट की रकम वापस निकालने की कोशिश की तो पता चला कि फ्रॉड हुआ है। एके अग्रवाल और उनकी पत्नी के नाम से कोई शेयर्स परचेज नहीं हुए। ठगी का पता चलते ही एके अग्रवाल ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

35 ट्रांजैक्शन कर उड़ाई रकम 
एके अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि 10 अक्टूबर तक 22 ट्रांजैक्शन में 1 करोड़ 73 लाख 25 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए। एके अग्रवाल की पत्नी अंजना अग्रवाल के खाते से 13 ट्रांजैक्शन में 1 करोड़ 37 लाख 56 हजार ठगों ने अपने खातों में ट्रांसफर किए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एके अग्रवाल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। ट्रांसफर हुई रकम फ्रीज करने के लिए बैंकों को रिपोर्ट भेजी गई है।