Logo
Lok Sabha Election-2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक हुई। इसमें प्रदेश की सभी 80 सीटों में जीत के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है।

Lok Sabha Election-2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ी बैठक की। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य संगठन व सरकार से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कैसे जीतें यूपी की 80 सीटें
यूपी की योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बैठक से बाहन निकलिर बताया कि यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई है। भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीटें कैसे जीतें, इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

अंत्योदय तक पहुंचाएंगे पार्टी की बात 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमने तैयारी बैठक की है। लोकसभा चुनाव तक पार्टी द्वारा प्रस्तावित किए गए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। जो भी कार्यक्रम तय हुए, उन्हें गांव-गांव तक ईमानदारी से क्रियान्वित किए जाने पर चर्चा कर जिम्मेदारियों सौंपी गई हैं। हम लगातार अपने कार्यक्रम और अभियानों के माध्यम से पार्टी की बात को अंत्योदय तक पहुंचाने का काम करेंगे।
 

सीट शेयरिंग में उलझी सपा 
इधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन की सीट शेयरिंग पर कहा, मुझे उम्मीद है कि गठबंधन की जो बातचीत हो रही है, वह अच्छे माहौल में हो रही है। इसका पता आपको बहुत जल्द लगेगा।

jindal steel jindal logo
5379487