Encounter: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एनकाउंटर कर जियो फाइबर मैनेजर की जान बचाई है। शनिवार को STF ने मैनेजर को किडनैप करने वाले बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में एक बदमाश के गले में गोली लग गई। पुलिस ने 3 आरोपियों को दौड़ाकर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से सकुशल मैनेजर को छुड़ा लिया। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में DM आवास के पास की है। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला।

सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला 
हाथरस के नवल नगर कॉलोनी निवासी जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज मूलत: बेगूसराय (बिहार) के रहने वाले हैं। एक जनवरी को अभिनव अपने सहकर्मियों के साथ होटल में पार्टी करने गए थे। रात तक घर नहीं लौटे। अभिनव की पत्नी स्वीटी भारद्वाज के पास रात में फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि टिल्लू ताजपुरिया गैंग दिल्ली से बोल रहा हूं। मेरा नाम मोंटी दौसा है।

'20 लाख दो पति को छोड़ देंगे'
फोन करने वाले आगे कहा कि तुम्हारे पति अभिनव भारद्वाज को किडनैप कर लिया है। 20 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। नहीं तो तुम्हारे पति को मार देंगे। 2 दिन का टाइम दे रहा हूं। आपका पति दिल्ली में है। पैसे का इंतजाम कर लो, तुम्हारा पति मिल जाएगा। नहीं चाहिए तो नरेला से सुबह मॉर्निंग में बंदे की लाश उठा लेना। वीडियो कॉल पर आरोपियों ने परिजनों से तीन बार बात की। परिजनों ने पूरा मामला पुलिस को बताया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। 

इसे भी पढ़ें: UP में खुलेआम गुंडागर्दी: शराब पीने से रोकने पर BJP विधायक पर फायरिंग; बाल-बाल बचे सौरभ सिंह

फिरौती की रकम लेकर मुरादाबाद बुलाया 
बदमाशों ने अभिनव के परिजनों को 20 लाख रुपए लेकर मुरादाबाद बुलाया। परिजन पुलिस के बताए अनुसार फिरौती की रकम लेकर मुरादाबाद पहुंचे। शनिवार सुबह 5 बजे जैसे ही परिजनों ने किडनैपर को पैसे दिए। STF ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। DM आवास के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। 

पैसे देते ही पुलिस ने घेरकर किया एनकाउंटर 
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में अल्मोड़ा निवासी विशाल के गले में गोली लग गई। पुलिस ने मैनेजर अभिव को को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने विशाल के अलावा मालगांव के करण बिष्ट (20), कनेली निवासी सुजल कुमार (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्विफ्ट कार, 50,000 नकद, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किया है।