मस्जिद में मारपीट: मुरादाबाद में इबादत के लिए आए लोगों में चले लात-घूसे, बेल्ट से भी पिटाई 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से मंगलवार, 3 सितंबर को मस्जिद में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोग लात, घूसों और बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो शुक्रवार का है।;

Update:2024-09-03 12:13 IST
मस्जिद में मारपीट: मुरादाबाद में इबादत के लिए आए लोगों में चले लात-घूसे, बेल्ट से पिटाई।Moradabad Fight in Mosque
  • whatsapp icon

Moradabad Fight in Mosque: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को इबादत के लिए आए लोग आपस मे भिड़ गए। मस्जिद के अंदर ही उनमें जमकर लात घूसे चले। नमाजियों में मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग एक दूसरे को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं। 

घटनाक्रम मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थानांतर्गत उमरी सब्जी पुर गांव का है। वीडियो में मस्जिद के अंदर कुछ लोग एक दूसरे को बेल्‍टों से पीटते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों के पकड़े भी फट गए हैं। वहीं कुछ लोग हाथों में डंडे लिए नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: UP के 2.44 लाख कर्मचारियों में वेतन रोकन से हड़कंप: 16 घंटे में ही आदेश वापास, संपत्ति की जानकारी देने डेट बढ़ी

शुक्रवार का बताया जा रहा वीडियो 
यह घटना पिछले हफ्ते शुक्रवार की बताई जा रही है। मारपीट के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। मस्जिद में यह विवाद काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान कई लोगों के कपड़े फट गए, लेकिन बिना कपड़ों के ही वह पिटाई करते रहे। 

Similar News