मॉब लिंचिंग: मुरादाबाद में गोहत्या कर रहे युवक को भीड़ ने पकड़ा, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

Azamgarh Crime News
X
Azamgarh Crime News
Moradabad mob Lynching: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना हो गई। गोकशी (Cow Slaughter) कर रहे युवक को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा और पीट-पीटकर मार डाला।

Moradabad mob Lynching: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की सनसनीखेज घटना हो गई। गोकशी (Cow Slaughter) कर रहे युवक को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा लिया। भीड़ ने युवक को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। बेसुध युवक को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान सोमवार(30 दिसंबर) की रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही युवक का पोस्टमॉर्टम कराया। मंगलवार (31 दिसंबर) को कड़ी सुरक्षा के बीच शव को दफन कर दिया गया। घटना मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति में हुई है। इलाके में तनाव बढ़ने के बाद भारी पुलिस बल तैनात है।

गोकशी को देखकर बेकाबू हो गई भीड़
मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति परिसर में सोमवार तड़के 3 बजे कुछ लोग गोकशी कर रहे थे। गोहत्या करने की सूचना मिलते पर आसपास के लोग मंडी परिसर पहुंचे। भनक लगते ही भीड़ इकट्‌ठा हो गई। भीड़ को देखते ही 4 में से 3 लोग भाग गए। असालतपुरा निवासी शाहेदीन को भीड़ ने दबोच लिया। गोकशी को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने शाहेदीन को लाठी-डंडे और लात-घूसों से जमकर पीटा। युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी।

रात में ही पोस्टमार्टम, सुबह दफनाया शव
भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को बेहोश कर दिया। सूचना मिलते पर पुलिस पहुंची। शाहेदीन को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान सोमवार रात साढ़े 12 बजे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रात में ही युवक का पोस्टमॉर्टम कराया। मंगलवार सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शव को दफन किया। घटना के बाद इलाके में कई थानों की फोर्स को तैनात की गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस
शाहेदीन के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। SP सिटी रण विजय सिंह के मुताबिक, गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक की मौत हो गई है। मामले में मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कराई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story