UP में फिर घिनौना कांड: मुरादाबाद में युवक ने दूध के बर्तन में थूका, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

UP के मुरादाबाद में दूधिया ने बड़ा कांड कर दिया। दूध के बर्तन में थूकने के बाद उसे दूसरे बर्तन में मिला दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।;

Update:2024-10-29 18:43 IST
Moradabad Viral VideoMoradabad Viral Video
  • whatsapp icon

Moradabad Viral Video: उत्तरप्रदेश में फिर घिनौनी घटना हो गई। पेशाब से आटा गूंथने, थूककर रोटी बनाने के बाद अब दूध में थूकने का वीडियो सामने आया है। गंदी हरकत मुरादाबाद में एक दूधिया ने की है। लोगों के घर दूध देने पहुंचे युवक ने दूध के बर्तन में थूकने के बाद बर्तन बंद कर दिया। इसके बाद एक पीपे से दूसरे पीपे में दूध डाला। पूरी घटना पास के लगे CCTV में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। हालांंकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वीडियो कटघर के देवापुर गांव का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, आलम नाम का दूधिया लोगों के घर में दूध देने का काम करता है। देवापुर गांव में आलम एक व्यक्ति के घर  दूध देने पहुंचा था। घर के बाहर दूधिया ने दूध के बर्तन में थूका। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी लगी। पुलिस ने दूधिया की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच 
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया को बताया कि वीडियो को लेकर दो बातें सामने आई हैं। एक तरफ लोगों का कहना है कि दूध में थूका गया है। दूसरे व्यक्ति का कहना है कि बर्तन में झांककर दूध की मात्रा चेक कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि जैसे ही शिकायत मिलेगी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की जांच करवाई जा रही है।

बाराबंकी: रोटी पर थूका, फिर तंदूर में डाला
5 दिन पहले बाराबंकी के ढाबे में युवक ने ऐसी ही घिनौनी हरकत की थी। ढावे पर युवक पहले रोटी पर थूकता है, इसके बाद तंदूर में रोटी डालता है। किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर होटल को सीज कर दिया था। 

यूपी में लगातार सामने आ रहे घिनौने मामले
यूपी में लगातार घिनौती मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में गाजियाबाद में एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी अपने पेशाब से खाना बनाते पकड़ी गई।  गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिलाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी।  सहारनपुर के एक होटल में कर्मचारी रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में सेंकते पकड़ा गया था।  

Similar News