Moradabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल का फेक ब्लड डोनेट करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। दरअसल, मेयर विनोद अग्रवाल पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ऑफिस, जहां रक्तदान कार्यक्रम चल रहा था। विनोद अग्रवाल वहां पहुंचते ही बेड पर लेट गए। डॉक्टरों और मौके पर मौजूद तमाम लोगों को लगा कि मेयर रक्तदान करेंगे, लेकिन वह फोटो खिंचाकर चल दिए।
मेयर विनोद अग्रवाल ने दी सफाई
इस पर सफाई देते हुए मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि डायबीटीज और हार्ट पेशेंट होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें रक्तदान करने से मना कर दिया था।
और भी पढ़ें- viral video: भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने युवक ने कर दिया कांड, वीडियो वायरल हुआ तो गिरफ्तार
मुरादाबाद BJP मेयर विनोद अग्रवाल बीते दिन PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने अस्पताल गएथे रक्तदान के लिए बेड पर लेटे लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने खून निकालने का प्रयास किया नेताजी ने हाथखड़े कर दिये बोले हम सिर्फ फोटो खिचाने आये थे उसके बाद फोटो क्लिक करवाई और बिना खून दिये चले गये pic.twitter.com/uSvWbiqjq6
— Siddhant Malhotra (@Siddhan50598530) September 20, 2024
डॉक्टर साहब रहने दीजिए, हम तो ऐसे ही आए हैं
बता दें, डॉक्टरों ने पहले मेयर विनोद अग्रवाल का बीपी चेक किया, फिर ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया को शुरू कराया, लेकिन ब्लड डोनेट करने से पहले मेयर हाथ में गेंद पकड़े जोर-जोर से हंसने लगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब रहने दीजिए, हम तो ऐसे ही आए हैं। ये कहते हुए वह बेड से उठ गए।
और भी पढ़ें- Viral Video: घूंघट में महिला सरपंच ने दिया अंग्रेजी में भाषण, IAS टीना डाबी ने बजाई ताली
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यूजर्स मेयर साहब की इस 'एक्टिंग' पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे।