Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 93 में बने सुप्रीम टावर की सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। ये घटना शनिवार रात को घटित हुई। परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि मृतक छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई करता था। 

गाजियाबाद का रहने वाला था मृतक

एसीपी नोएडा प्रवीण कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को सेक्टर 93 के सुप्रीम टावर में एक युवक के सातवें फ्लोर से गिरकर मौत होने की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम तापस था और वो गाजियाबाद का रहने वाला था। बताया जा रही है कि मृतक एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की तैयारी कर रहा था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जारी की 2024 की वार्षिक अपराध रिपोर्ट, क्राइम आंकड़ों में आई गिरावट

शनिवार शाम को तापस अपने दोस्तों के साथ फ्लैट में मौजूद था और फ्लैट से गिरकर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि तापस ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। 

नोएडा में कुछ अन्य मौतें

नोएडा के सेक्टर 108 में राजपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं नोएडा सेक्टर 19 के एक पीजी में रहने वाली स्मिता नामक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर 45 के सदरपुर कालोनी में रहने वाले बाबूलाल ने आत्महत्या की कोशिश की थी, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका: AAP में शामिल हुईं महिला प्रकोष्ठ की नेता प्रियंका अग्रवाल