मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक से भिड़ी कार, उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे 4 दोस्तों की मौत 

Muzaffarnagar Accident
X
Muzaffarnagar Accident
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर गुरुवार (12 सितंबर) सुबह तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। मुजफ्तरनगर में हुए इस हादसे में अलीगढ़ से उत्तराखंड घूमने जा रहे 4 दोस्तों की मौत हो गई।

Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली देहरादून हाइवे पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। यह लोग उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे थे। उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं।

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर गुरुवार तड़के 4 बजे हुए हादसे में अलीगढ़ जिले के गोंडा निवासी भोला, जुगल, राहुल और गिरीश की मौत हो गई है। जबकि मनोज और राजू गंभीर रूप से घायल हैं। बबलू को मामूली चोट आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा ओवरब्रिज के पास हुआ है।

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
नई मंडी सीओ रूपाली राय ने बताया कि एक ट्रक और कार दुर्गटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। हादसे के वक्त कार में 6 युवक और ड्राइवर मौजूद थे। चार की मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर फरार है, उसके खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story