मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक से भिड़ी कार, उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे 4 दोस्तों की मौत

Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली देहरादून हाइवे पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। यह लोग उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे थे। उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं।
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर गुरुवार तड़के 4 बजे हुए हादसे में अलीगढ़ जिले के गोंडा निवासी भोला, जुगल, राहुल और गिरीश की मौत हो गई है। जबकि मनोज और राजू गंभीर रूप से घायल हैं। बबलू को मामूली चोट आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा ओवरब्रिज के पास हुआ है।
#WATCH मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: CO नई मंडी रूपाली राय ने कहा, " आज एक ट्रक और गाड़ी के दुर्गटनाग्रस्त होने की खबर मिली... हादसे में गाड़ी में सवार 6 युवक और एक ड्राइवर मौजूद थे। चार लोगों की मौत हुई है। ट्रक ड्राइवर फरार है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तलाश की जा रही… pic.twitter.com/l2X3IcmDVI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2024
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
नई मंडी सीओ रूपाली राय ने बताया कि एक ट्रक और कार दुर्गटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। हादसे के वक्त कार में 6 युवक और ड्राइवर मौजूद थे। चार की मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर फरार है, उसके खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS