पुलिस और डकैतों में मुठभेड़: मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार किए गए आठ डकैत, एनकाउंटर में 4 को लगी गोली

Muzaffarnagar Encounter
X
Muzaffarnagar Encounter
यूपी में मुजफ्फरनगर के तावली-लचेछड़ा मार्ग पर मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह पुलिस और डकैतों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इस दौरान 8 डकैत गिरफ्तार कर लिए। 4 गोली लगने से जख्मी हो गए।

Muzaffarnagar Encounter: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जंगल में पुलिस और डकैत गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। मुजफ्फरनगर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में आठ शातिर बदमाश पकड़े गए हैं। 4 लोग गोली लगने से जख्मी हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी सत्यनारायण प्रजापति के मुताबिक, डकैत मोहित और सादमान के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि देवेंद्र और मुंतियाज के एक-एक पैर में गोली लगी है।

विनोद गड़रिया भी गिरफ्तार
पुलिस ने गड़रिया गैंग के सरगना विनोद गड़रिया की गिरफ्तारी का दावा भी किया है। गैंग ने मुज़फ्फरनगर समेत यूपी के अन्य जनपदों में वारदातें की है। जिस संबंधं में पूछताछ की जा रही है।

UP सहित कई राज्यों में आतंक
पुलिस के मुताबिक, डकैतों ने यूपी सहित आसपास के कई राज्यों में आतंक मचा रखा था। मुजफ्फरनगर की 4 बड़ी वारदातों में इन्हीं का हाथ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार नकदी, जेवर, गाड़ी, 4 तमंचे और लूट का सामान भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: बिहार और हरियाणा क्राइम ब्रांच ने ढेर किया 2 लाख का इनामी बदमाश, जदयू विधायक से मांगी थी रंगदारी

ऐसी हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के तावली-लचेछड़ा मार्ग पर डकैती की साजिश रच रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वह फायरिंग कर भागने लगे।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान कुछ लोग फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story