लोगों को क्यों काटने लगा युवक?: 1 घंटे में राह चलते 6 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Muzaffarnagar Kotwali
X
Muzaffarnagar Kotwali
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को एक युवक दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को काटने लगा तो हड़कंप मच गया। 1 घंटे में युवक ने 6 लोगों को काट लिया। पुलिस ने जैसे-तैसे उसे पकड़ा और रस्सी से बांधा।

Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर में बुधवार को युवक ने आतंक मचा दिया। युवक राह चलते लोगों को काटने लगा तो हड़कंप मच गया। एक घंटे में युवक ने 6 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। दहशत इतनी फैल गई कि युवक को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को रस्सी से बांधा। रस्सियों में जकड़े युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस उसके परिजनों की तलाश कर रही है।

महिला की अंगुली में काटा
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आबकारी में बुधवार को हैरान करने वाली घटना हुई। हलका दो स्कूल के पास एक युवक अचानक लोगों को दौड़-दौड़कर काटने लगा। युवक ने आबकारी मोहल्ला निवासी रामकुमार को काटने की कोशिश की, वह किसी तरह उससे बचा। कुछ दूरी युवक ने एक महिला की अंगुली काट ली। एक व्यक्ति के हाथ में काट लिया। इसी तरह युवक ने 6 से ज्यादा लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।

यह भी पढ़ें: मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर बड़ा एक्शन: चित्रकूट में गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज, जानें वजह

जानें क्या बोले डॉक्टर
लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने युवक को लोगों की मदद से दबोच लिया। उसे रस्सी से बांधकर जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक भी घायल है। जिला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर का कहना है कि युवक मनोरोगी लगता है। उसके परिजनों की ओर से उसे नशा छोड़ने का इंजेक्शन लगावाया था। जिससे मरीज अक्सर इस तरह रिएक्ट करता है। उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: बहराइच में भेड़ियों का खौफ: 12 टीमें, 300 कर्मचारी, 25 ड्रोन से सर्चिंग, अभी तक हाथ आई सिर्फ नाकामी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story