Maa Shringar Gauri Varanasi: वाराणसी में चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी के दिन मां गौरी की पूजा की जाती है। वाराणसी में भक्तों ने शुक्रवार को मां श्रृंगार गौरी की पूजा अर्चना कर भव्य कलशयात्रा निकाली। इसमें इसमें आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में माँ श्रृंगार गौरी पूजा कलश यात्रा निकाली गई। pic.twitter.com/BLEL986hLb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच याचिकाकर्ता महिलाओं को अन्य भक्तों के साथ माँ श्रृंगार गौरी की पूजा करने के लिए तहखाने में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। pic.twitter.com/1tedU0naO4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
#WATCH वाराणसी: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले में हिंदू याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया, "...सभी सर्वे हो चुके हैं और रिपोर्ट भी अदालत में दाखिल हो चुकी हैं...हमारी मांग है अन्य तहखानों को भी खुलवा कर सर्वे हो। आज सुनवाई की तारीख है,… pic.twitter.com/1zwkv6lzIr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024