Logo
National Family Benefit Scheme: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2016 में शुरू हुई थी। 2023 तक 20,000 रुपए की मदद मिलती। अब इसे बढ़ाकर 30,000 रुपए कर दिया गया है। NFBS योजना का लाभ एक परिवार एक बार ही ले सकेगा।  

National Family Benefit Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) के तहत राज्य के गरीब परिवारों को 30 हजार की मदद देती है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस योजना का लाभ कब और किसे मिलता है? इसके लिए आवेदन कैसे करें? आज इस खबर में पूरी जानकारी मिलेगी। 

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) आर्थिक रूप से कमजोर उन परिवारों के लिए है, जिसके मुखिया का निधन हो गया है और परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं है। ऐसे परिवारों की आर्थिक मदद के लिए योगी सरकार ने NFBS योजना 2016 में शुरू की थी। इसकी आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड पर होती है। 

2023 में बढ़ाई राशि 
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) के तहत 2023 तक 20,000 रुपए की मदद की जाती थी, लेकिन लेकिन 2023 में इसे बढ़ाकर 30,000 रुपए कर दिया गया है। योजना का लाभ एक परिवार को एक बार ही मिलता है। 

NFBS का उद्देश्य 
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (National Family Benefit Scheme) का उद्देश्य ऐसे परिवारों को संबल देना है, जिसने अपने मुखिया को खो दिया है। शासन से मिले 30 हजार रुपए से परिवार के सदस्य छोटा मोटा स्वरोजगार खोल सकते हैं। अथवा परिवार की प्राथमिक जरूरतें पूरी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए मोदी सरकार लाई धांसू स्कीम, अब हर महीने बैंक खाते में आएंगे 7000 रुपए

NFBS के लिए जरूरी शर्त 

  • इस योजना का लाभ सिर्फ ऐसे बीपीएल परिवारों को ही मिलेगा, जिनके मुख्य कमाने वाले सदस्य का निधन हो चुका है। 
  • मृतक की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। 18 से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 
  • NFBS के लिए आय सीमा भी निर्धारित की गई है। शहरी क्षेत्र में परिवार की सालाना आय 56,450 और ग्रामीण क्षेत्र 46,080 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  

NFBS योजना में ऐसे करें आवेदन 
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (National Family Benefit Scheme) के आवेदन ऑनलाइन होते हैं। ऑफलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है। NFBS की आधिकारिक वेबसाइट (nfbs.upsdc.gov.in) पर जाएं और नया रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें। इसके बाद मांगी गई जानकारी ऑनलाइन फिल करें। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर फॉर्म सबमिट कर दें। 

यह भी पढ़ें: ओबीसी छात्रों को मुफ्त में कम्प्यूटर सिखाएगी योगी सरकार, जानें योग्यता और प्रक्रिया  

NFBS के लिए जरूरी दस्जावेज 

  • गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड BPL Card
  • गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड (ब्लू कार्ड) Ration Card
  • मृत्यु पत्र (डेथ सर्टिफिकेट)  Death Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof) 
5379487