'गुरु जी गलती हो गई': NRI Green सोसाइटी के अध्यक्ष ने मांगी माफी; जानें दोबारा पदयात्रा पर क्या बोले-प्रेमानंद महाराज

Premanand Maharaj: मथुरा वृंदावन स्थित एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनसे माफी मांगी है। कहा, गुरुजी हम लोगों से बहुत बड़ी गलती हो गई। सोसायटी के लोग भी शर्मिंदा हैं। बहकावे में आकर विरोध किया था। अब गलती का अहसास है।
पदयात्रा स्थगित होने से भक्तों में नाराजगी
एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के कुछ लोगों ने प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पदयात्रा का विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पदयात्रा स्थगित कर दी है। यात्रा स्थगित होने से प्रेमानंद महाराज के भक्तों में नाराजगी है। संत-महात्माओं ने भी निंदा की है।
दंडवत होकर मांगी माफी
सोसाइटी के अध्यक्ष रविवार (16 फरवरी) को प्रेमानंद महाराज के सामने दंडवत होकर माफी मांगी है। कहा, कुछ यूट्यूबर्स के बहकावे में आकर सोसायटी के कुछ लोगों ने विरोध किया था। उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है। वह आपसे मिलन चाहते हैं।
दोबारा पदयात्रा पर प्रेमानंद महाराज बोले-
एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज से रात्रिकालीन पदयात्रा पुनः शुरू करने का आग्रह किया है। प्रेमानंद महाराज ने इस पर कहा, बृजवासी तो हमारे आराध्य देव हैं। हम आपका कभी अहित नहीं कर सकते। हम वैर-भाव नहीं रखते। माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी का सम्मान करते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS