pakistani videos: उत्तरप्रदेश के आगरा में पाकिस्तान का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल हुआ तो मामले में एक्शन हुआ। इस मामले में हिंदूवादी कार्यकर्ता बंटी ठाकुर ने सदर थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची तो झंडा हटा लिया गया।   

घटना रविवार शाम शमशाबाद रोड राजपुर चुंगी क्षेत्र की है। यहां एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराया। इसका वीडियो पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और 2 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। 

सदर थाना के प्रभारी ने बताया कि डॉ. मनोज के अस्पताल के सामने एक बड़े मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है। BNS की धार 299 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: फिरोजाबाद विस्फोट: मृतकों की संख्या हुई 5, पटाखा गोदाम में धमाके से दहला इलाका, कई मकान क्षतिग्रस्त

मामले में शिकायतकर्ता बंटी ठाकुर का कहना है कि जिस मकान में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया, उसमें जूते की फैक्ट्री चलती है। यह मकान अदनान नाम के व्यक्ति का है। बंटी ठाकुर ने कहा कि पुलिस इन लोगों से सख्ती से पूछताछ करेगी तो तीसरे व्यक्ति का नाम भी सामने आ जाएगा।