'सर हमारी गलती क्या है...' ट्रेन में टीटीई ने यात्री को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल होते ही रेल प्रशासन ने लिया एक्शन, देखें VIDEO..

Passenger beaten in train : ट्रेन में टीटीई (Traveling Ticket Examiner) द्वारा यात्री से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बरौनी को जाने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) ट्रेन का बताया जा रहा है। ट्रेन में सवार अन्य यात्री पिटाई करने वाले टीटीई से कारण पूछ रहे हैं, लेकिन वह कुछ जवाब देने की बजाय एक के बाद एक थप्पड़ जड़े जा रहा है। रेलवे संबंधित टीटीई प्रकाश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की है।
टीटीई जिस यात्री की पिटाई कर रहा है, उसकी उम्र ज्यादा नहीं। यात्री के पास टिकट नहीं थी, जिस पर टीटीई गए गया और मारपीट करने लगे। यात्री बार बार कह रहा है सर हमारी गलती क्या है? लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे। अन्य यात्री भी उनकी इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं।
वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी इस तरह से पिटाई कर रहा।
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है?
वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को… pic.twitter.com/QKwVuDqnEp
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 18, 2024
Suspension Letter pic.twitter.com/44xrHogYHQ
— Sunny Raj 🇮🇳 (@sunnyrajbjp) January 18, 2024
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS