पीलीभीत में बीजेपी MLA के भाई की हत्या: तिलकोत्सव की तैयारी में जुटा था परिवार, दबंगों ने पीट-पीट कर मार डाला

पीलीभीत के उदराया में शुक्रवार, 8 नवंबर को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।  ;

Update: 2024-11-10 11:18 GMT
Pilibhit Phoolchand murder
पीलीभीत में बीजेपी MLA बाबूराम पासवान के के भाई की हत्या।
  • whatsapp icon

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीजेपी विधायक के भाई की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से 2 आरोपी रविवार को गिरफ्तार कर लिए गए। जबकि, अन्य की तलाश जारी है।  

भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की हत्या पूरनपुर विधानसभा के उदराया गांव में हुई है। उनके पोते का तिलक समारोह था। घर में तिलकोत्सव की तैयारी चल रही थी, तभी महेंद्र नाम का युवक कुछ साथियों को लेकर पहुंचा और फूलचंद की पोती को जबरन खींचने लगा। वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं।  

अस्पताल में तोड़ा दम 
उदयारा गांव जिस वक्त फूलचंद की हत्या हुई, उस समय उनके घर में कई रिश्तेदार भी मौजूद थे। फूलचंद्र भी पोते के तिलकोत्सव की तैयारी में जुटे हुए थे, तभी कुछ लोग आए और विवाद करने लगे। बीच-बचाव में 70 वर्षीय फूलचंद को गंभीर चोंट लग गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई।  

यह भी पढ़ें: बिजनौर में ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर बदमाशों ने की हत्या, जानें वजह 

कांग्रेस ने उठाए सवाल
भाजपा विधायक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा कि जब भाजपा विधायक के परिजन ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी। 

Similar News