Pilibhit Khalistani Encounter: पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हमले के बाद यह यूपी के पीलीभीत में छिप गए थे। सोमवार (23 दिसंबर) को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।  

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एके-47 राइफल, ग्लॉक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इन्हें पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।