Logo
PM Narendra Modi Saharanpur Visit: पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम शक्ति के उपासक तो वे शक्ति के विरोधी। हमारा मिशन है तो उनका कमीशन है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ।

PM Narendra Modi Saharanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 6 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने रैली में कहा कि हमारा ये स्थान मां शक्ति का स्थान है। ये मां शक्ति की साधना का स्थान है। हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है। हम वो देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं। लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि INDI अलायंस के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है।

विपक्ष जीतने के लिए नहीं लड़ रहा चुनाव
पीएम मोदी ने INDI गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है। महिलाएं, बुजुर्ग बोल रहे हैं, गांव-शहर भी बोल रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। मैं देख रहा हूं कि यह पहला चुनाव है, जहां विपक्ष जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को 370 सीटों और एनडीए को 400 से नीचे रोकने के लिए लड़ रहा है। 

सपा हर घंटे बदल रही उम्मीदवार
पीएम मोदी ने यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो लड़कों की फिल्म जो पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। समाजवादी पार्टी ऐसी स्थिति में है जो हर घंटे उम्मीदवार बदल रही है। कांग्रेस के लिए यह और भी बुरा है। उन्हें अपने गढ़ों में भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। 

ठान लिया था कि देश झुकने नहीं दूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले मैं एक चुनावी सभा के लिए सहारनपुर आया था। उस समय देश बड़ी निराशा और बड़े संकट के दौर से गुजर रहा था। मैंने उस समय आपको आश्वासन दिया था कि मैं देश का सिर झुकने नहीं दूंगा। मैंने ठान लिया था कि आपके आशीर्वाद से निराशा को आशा में, आशा को विश्वास में बदलूंगा। आपने आशीर्वाद में कोई कसर नहीं छोड़ी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी।

'नीयत सही तो नतीजे सही'
पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना हमारा मिशन रहा है और यह मिशन पूरा भी हुआ है। कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके, मोदी ने वह पत्थर उठाया और विकासित जम्मू-कश्मीर का निर्माण शुरू किया। आज हर भारतीय कहता है, 'नीयत सही तो नतीजे सही'। बीजेपी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करती है, हम चाहते हैं कि हमारी नीतियां हर किसी तक पहुंचे और इसके लिए हमने 10 साल से काम किया है 100% लाभ होना चाहिए, यही असली धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है। 

jindal steel jindal logo
5379487