Logo
UP Mausam: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश में जमकर बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

UP Mausam: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश में जमकर बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के कई जगहों पर पानी की वजह से जलमग्न की स्थिति पैदा हो गई।

शनिवार को हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, कानपुर, इटावा, शाहजहांपुर, बरेली और नजीबाबाद के जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि सोमवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने के आसार हैं।

कई इलाकों में बारिश की संभावना
सोमवार से बारिश बंद नहीं होगी, लेकिन कम होने के आसार हैं। वहीं तराई क्षेत्रों में बारिश कम होने से बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है। हालांकि बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान आंधी भी चलने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट
रविवार को मौसम विभाग ने बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखीमपुरखीरी, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली और शाहजहांपुर में भारी बारिश की संभावना है। जबकि देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, संभल और बदायूं में अलर्ट जारी है।

सड़कों पर भरा पानी
रविवार सुबह से ही लखनऊ के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से हजरतगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। वहीं शनिवार को शाम के समय करीब 45 मिनट तक झमाझम बारिश हुई जिसकी वजह से जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि अब कुछ कम हो पाया है।

5379487