UP News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार रात एक शादी समारोह में दो लोगों की हत्या कर दी गई। डीजे में डांस के दौरान बारातियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने दूल्हे के 2 दोस्तों को पीट-पीटकर कर मार डाला। घटना प्रतापगढ़ जिले में लालगंज तहसील की है। 

लीलापुर गांव से आई थी बारात
चकौड़िया गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी थी। शनिवार को प्रतापगढ़ के लीलापुर गांव से उसकी बारात आई थी। दुल्हन के घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में तनमाशा दिया गया था। वहां नाश्ते के बाद दूल्हा जैसे ही रथ पर सवार होकर द्वारचार के लिए निकाला। बाराती भी डीजे पर डांस करने लगे। 

चेन खींचने को लेकर विवाद 
दूल्हे का दोस्त इंद्रप्रीत सिंह भी अपनी पत्नी संग डांस कर रहा था। वह सोने की चेन पहने हुए था। इस दौरान एक बाराती ने इंद्रप्रीत के गले से चेन खींचने की कोशिश की।  इंद्रप्रीत उसे देख लिया। लिहाजा, दोनों में विवाद हो गया। इस बीच दूल्हे के दोस्त पवनदीप (22) और विशाल (25) भी पहुंचे और चेन खींच रहे युवक की पिटाई कर दी। इससे नाराज बारातियों ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर दूल्हे के दोस्तों की हत्या कर दी। 

प्रयागराज अस्पताल में तोड़ा दम 
लालगंज कोतवाली प्रभारी नीरज यादव ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों को उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रयागराज के SRN अस्पताल रेफर किया, लेकिन सुल्तानपुर के पवनदीप (22) और जालंधर के इंद्रप्रीत सिंह (32) की मौत हो गई। जबकि, जालंधर निवासी विशाल का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज छात्र आंदोलन: प्रदर्शनकारी छात्रों पर बड़ी कार्रवाई, 4 टेलीग्राम चैनल संचालकों पर FIR 

पुलिस की मौजूदगी में हुईं वैवाहिक रस्में
झगड़े के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। करीब 3 घंटे तक वैवाहिक कार्यक्रम रुके रहे। दूल्हे ने पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की। एसपी संजय राय ने मौका मुआयना दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।