Logo
Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार (21 दिसंबर) को दिल दहला देने वाली घटना हुई। पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने तीन बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। 4 लोगों की मौत गांव में सनसनी फैल गई।

Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार (21 दिसंबर) को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने खौफनाक कदम उठाया। मां ने तीन बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। दर्दनाक घटना भदोही गांव की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

पहले बच्चों की ली जान, फिर खुद लगाई फांसी 
भदोही गांव निवासी संदीप उर्फ राजतेजा शराब का आदी है। संदीप अपनी पत्नी दुर्गेश्वरी (30) से आए दिन मारपीट करता था। पति की प्रताड़ना से महिला परेशान रहती थी। शुक्रवार को फिर संदीप ने महिला के साथ मारपीट की। पति की इस हरकत से परेशान होकर दुर्गेश्वरी ने देर रात डेढ़ साल की दो बेटी लक्ष्मी, उजाला और बेटे रौनक को खुद के साथ कमरे में बंद किया। फांसी का फंदा बनाकर मां ने पहले अपने बच्चों की जान ली। फिर खुद भी फंदे से झूल गई। 

इसे भी पढ़ें:  ठंड में नहाते समय मौत: गैस गीजर के पानी से 12वीं की छात्रा का घुटा दम, बच्ची को खोने के बाद मां की बिगड़ी तबीयत

घटना के बाद से पति फरार 
शनिवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर सास ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो चारों के शव फंदे से लटके मिले। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पति से घटना के बाद से फरार है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला अपने पति की प्रताड़ना से परेशान थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। 

jindal steel jindal logo
5379487