लव अफेयर की खौफनाक सजा: प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या, लड़की सहित 5 गिरफ्तार

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 9वीं के छात्र की हत्या कर दी। लव अफेयर के चलते शनिवार (30 नवंबर) को सिर कूंचकर छात्र को मार डाला।;

Update:2024-12-01 14:56 IST
Prayagraj Crime News: प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्याPrayagraj Crime News: प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या
  • whatsapp icon

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या कर दी। लव अफेयर के चलते शनिवार (30 नवंबर) की रात सिर कूंचकर छात्र को मार डाला। घर से 200 मीटर दूर खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल और फरसा बरामद किया है। शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने लड़की, उसकी मां, पिता, दादा और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। घटना उतरांव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल लाला का पुरा गांव की है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सराय इस्माइल लाला का पुरा गांव निवासी अश्वनी कुमार यादव का बेटा शैलेश कुमार यादव नौवीं का छात्र था। शनिवार शाम को किसी का फोन आया तो शैलेश घर से चला गया। रात तक घर नहीं लौटा तो पिता ने फोन लगाया। फोन नहीं लगने पर पिता अश्वनी ने आस-पास के लोगों से पूछा लेकिन कहीं पता नहीं चला। अश्वनी गांव के लोगों के साथ शैलेश को तलाशने निकला। रात 11 बजे तालाब के पास शैलेश का खून से लथपथ शव मिला। 

इसे भी पढ़ें: Heart attack: घर में खेल रही 8 साल की बच्ची को सीने में उठा दर्द, थोड़ी देर बाद मौत

मोबाइल और चप्पल से आरोपी तक पहुंची पुलिस 
सूचना पर पुलिस पहुंची। रात में ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनाथल पर जाकर जांच-पड़ताल की तो कीपैड मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल और फरसा बरामद मिला। मोबाइल और चप्पल के आधार पर पुलिस लड़की के घर पहुंची। पूछताछ की तो राज खुलते चले गए। फोन और चप्पल छात्रा (लड़की) के पिता के थे। पुलिस ने छात्रा, उसकी मां, उसके दादा और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। सभी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

परिजनों ने एक दूसरे से दूर रहने की दी थी हिदायत 
पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि शैलेश से छात्रा बात करती थी। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। एक दो बार दोनों को बात करते हुए छात्रा के परिजनों ने देखा था। इसके बाद परिजन ने एक-दूसरे को दूर रहने की हिदायत दी थी। मगर दोनों के बीच बात का सिलसिला नहीं थमा। ग्रामीणों ने बताया कि उनके प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में थी। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने छात्र को घर बुलाकर मारा होगा। इसके बाद उसका शव ले जाकर तालाब के पास फेंक दिया।

Similar News