महाकुंभ 2025: प्रयागराज में नहीं मिलेगी वाहनों को एंट्री, मौनी अमावस्या से पहले प्रशासन ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान 

Mahakumbh 2025 Live
X
Mahakumbh 2025 Live
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। प्रशासन ने 27 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

Prayagraj Maha Kumbh: मौनी अमावास्या पर यदि प्रयागराज महाकुंभ मेला जा रहे हैं तो यह खबर पढ़ लें। प्रयागराज जिला प्रशासन ने 27 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दर्शनार्थियों के लिए यह ट्रैफिक प्लान जानना जारूरी है। अन्यथा परेशानी हो सकती है।

महाकुंभ मेला प्रबंधन और प्रयागराज जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ को देखते हुए 26 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। इस दौरान सभी वाहन पास निरस्त कर दिए गए हैं। सिर्फ एंबुलेंस को मेला क्षेत्र में एंट्री मिलेगी।

प्रयागराज में पार्किंग व्यवस्था

  • प्रयागराज के सभी प्रवेश मार्गों पर पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। श्रद्धालुओं को यहीं पर अपने वाहन पार्क कर मेला क्षेत्र में पैदल जाना होगा।
  • जौनपुर मार्ग से आने वाले: चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग।
    यह भी पढ़ें: महाकुंभ: 14 दिन में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, 30 को धर्म संसद; कल आएंगे अमित शाह
  • वाराणसी मार्ग से आने वाले: महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग, सरस्वती पार्किंग झूसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग।
  • मिर्जापुर मार्ग से आने वाले: देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख, ओमेक्स सिटी पार्किंग, गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी।

यह भी पढ़ें: संगम पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं के लिए नया ट्रैफिक प्लान; संगम से 10 KM पहले गाड़ी करनी होगी पार्क

यह भी दिए गए निर्देश

  • मेला क्षेत्र में 29 जनवरी को सड़क किनारे दुकान लगाने की अनुमति नहीं है। ताकि वाहनों के आगवामन में परेशानी न हो।
  • श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वह जारी निर्देशों का पालन करें। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करें।
  • प्रशासन का प्रयास है कि मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वह सुरक्षित तरीके से स्नान कर धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकें।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक स्वामी प्रवक्तानंद बने महामंडलेश्वर, अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी

5 फरवरी तक स्कूलों में अवकाश
महाकुंभ मेला के चलते ही प्रयागराज ही नहीं बल्कि वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट और मैहर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ रही है। अयोध्या में सोमवार को 30 गुना ज्यादा भीड़ रही। संगम नगरी में सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। प्रशाासन ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर 5 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story