Prayagraj Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी में शुरू होगा, लेकिन तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रविवार, 3 नवंबर को जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़े के संतों ने नगर प्रवेश किया। साधु-संत इस दौरान हाथों में तलवार, त्रिशूल और भाला लिए नजर आए। 

योगानंद गिरी महाराज ने इस दौरान मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा, महाकुंभ में किसी प्रकार का कोई विघ्न न आए और परेशानी न हो, इसलिए रविवार को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा शनिदेव, यमुना व धर्मराज का पूजन किया जाएगा। 

नगर प्रवेश यात्रा में किन्नर अखाड़े के सदस्य भी शामिल हुए। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अफसरों ने माला पहनकर साधु-संतों का स्वागत किया। साधु-संत अब संगम तट पर जप-तप शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: कब लगेगा अगला महाकुंभ मेला? जानें सही तारीख, स्थान और भी अन्य जरुरी बातें

सुविधाएं बढ़ाने पर जोर 
महाकुंभ से पहले प्रयागराज में सड़क चौंडीकरण और सुदृढ़ीकरण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां 
सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे करने के निर्देश दिए हैं। अनुभव को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी महाकुंभ के तैयारियों की समीक्षा की है।