Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार (13 जनवरी) को महाकुंभ का शुभारंभ होगा। 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ मेले में रविवार (12 जनवरी) से 4 दिन तक वाहनों का प्रवेश रोक दिया है। 15 जनवरी तक मेले में सभी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी। श्रद्धालु पैदल जीटी जवाहर से काली सड़क होते हुए संगम तक जा सकेंगे। संगम से अक्षयवट, त्रिवेणी मार्ग होते हुए वापस लौट सकते हैं। महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए ऑटो-ई-रिक्शा का किराया भी तय किया है। शटल बसों में लोग बिना किसी शुल्क के यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने भी स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी की गाइडलाइन तय की है।
कैसे पैदल पहुंचेंगे संगम
महाकुंभ मेले में रविवार(12 जनवरी) रात आठ बजे से वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 15 जनवरी को रात आठ बजे तक व्यवस्था प्रभावी रहेगी। पैदल संगम पहुंचने के लिए लोग जीटी जवाहर से प्रवेश करेंगे। काली सड़क होते हुए काली रैंप से संगम पहुंच जाएंगे। पैदल वापस आने के लिए श्रद्धालुओं को संगम से अक्षयवट मार्ग पकड़ना पड़ेगा। त्रिवेणी मार्ग होते हुए बाहर जा सकेंगे। मेला क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।
इसे भी पढ़ें: नोएडा से महाकुंभ जाने वालों का सफर होगा आसान, जानें कब और कहां से शुरू होगी स्पेशल बस की सुविधा
शटल बसों में निशुल्क सफर
स्नान पर्व के दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रयागराज में चलने वाली शटल बसों में 12 से 15 जनवरी तक लोग बिना किसी शुल्क के यात्रा कर सकेंगे। 12 जनवरी को 200 शटल बसें चलेंगी। 13 और 14 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 550 हो जाएगी।
जानिए कितने KM के लगेंगे कितने रुपए
प्रशासन ने महाकुंभ आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए ऑटो और ई रिक्शा का किराया तय किया है। दो किमी का प्रति व्यक्ति 10 रुपए लगेगा। प्रयागराज जंक्शन से बैरहाना-20 रुपए, दारागंज-30, संगम-30, छिवकी-40, राजरूपपुर-15, करेली- 20, कचेहरी-20, तेलियरगंज-30,सिविल लाइंस से संगम 20 रुपए, रामबाग-10, अलोपीबाग-15, प्रयागराज छिवकी-40, सीएमपी-10, झूंसी-20, त्रिवेणीपुरम-25 शांतिपुरम से तेलियरगंज-10 रुपए, इविवि-15, संगम-30, चुंगी-30 गोविंदपुर से बैंक रोड 15 रुपए किराया तय हुआ है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर NDRF के DIG एम. के. शर्मा ने कहा, "...हम अपनी सभी टीमों को घाटों पर तैनात करेंगे... यह वाटर एम्बुलेंस संगम क्षेत्र में तैनात रहेगी और इसमें सभी आधुनिक उपकरण मौजूद हैं... हर समय इस एम्बुलेंस में हमारे एक चिकित्सक तैनात… https://t.co/XJQkCLKG7T pic.twitter.com/32MS0w2FGX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
संगम में तैनात रहेगी वाटर एंबुलेंस
इमरजेंसी के लिए वाटर एम्बुलेंस संगम क्षेत्र में तैनात रहेगी। इसमें सभी आधुनिक उपकरण हैं। हर समय एम्बुलेंस में एक चिकित्सक तैनात रहेंगे। स्नान के दौरान या घाटों पर किसी भी व्यक्ति को कोई इमरजेंसी होती है तो यह वाटर एम्बुलेंस वहां जाने में सक्षम है। NDRF के DIG एमके शर्मा ने कहा कि हम अपनी सभी टीमों को घाटों पर तैनात करेंगे।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर NDRF द्वारा वाटर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। pic.twitter.com/Qn5i3Py18W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
आखिरी पेशवाई आज निकलेगी।
रविवार को आखिरी पेशवाई (छावनी प्रवेश) निकलेगी। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की यह पेशवाई रामबाग फ्लाईओवर से भव्य यात्रा के रूप में महाकुंभ के लिए रवाना होगी। हाथी, घोड़े, बग्घी और ऊंट पर चांदी के सिंहासन पर विराजमान संत महाकुंभ में एंट्री करेंगे। जानसेनगंज, चौक, घंटाघर होते हुए पेशवाई महाकुंभ के सेक्टर 20 में बने अखाड़े के शिविर में पहुंचेगी।
प्रयागराज में 80 ठहराव स्थल बनाए
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज में 80 ठहराव स्थल बनाए हैं। खुसरोबाग में एक लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। ठहराव स्थल रेलवे स्टेशनों और महाकुंभ क्षेत्र के मार्गों के पास स्थित हैं। सभी स्थलों पर पेयजल, शौचालय और कई जगहों पर खाने की व्यवस्था की गई है।