महाकुंभ में फिर भड़की आग: सेक्टर-8 में धुआं-धुआं देखकर मची अफरा-तफरी; आखिर बार-बार क्यों हो रही आगजनी?

Prayagraj Mahakumbh
X
Prayagraj Mahakumbh
Mahakumbh fire: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में फिर आग लग गई है। सोमवार (17 फरवरी) को सेक्टर-8 में लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में पांचवीं बार आग लगी है।

Mahakumbh fire: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में फिर आग लग गई है। सोमवार (17 फरवरी) को सेक्टर-8 में लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। चारों तफर धुआं-धुआं फैल गया। सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम तुरंत पहुंची। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में पांच बार आग लग चुकी है। 15 फरवरी को सेक्टर 18-19 में आग लगी थी। 7 फरवरी को सेक्टर-18 में लगी आग में 22 पंडाल जले थे। 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। हादसे में 180 कॉटेज जले थे। 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी। 15 टेंट जले थे।

कल्पवासियों के खाली तंबुओं में लगी आग
महाकुंभ के सेक्टर-8 में सोमवार को श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी थी। दोनों शिविर में दो-दो तंबू जले हैं। आग तेजी से फैली। चारों तरफ धुआं-धुआं देखकर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां पहुंची। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में किसी तरह की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। महाकुंभ में बार-बार आगजनी की घटना क्यों हो रही है? इस सवाल पर पुलिस के अफसरों ने चुप्पी साध ली।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज: महाकुंभ मेले में लगी आग, सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल खाक; देखें तस्वीरें

श्रद्धालु अचानक बेहोश
महाकुंभ का सोमवार को 36वां दिन है। आज भी जबरदस्त भीड़ है। दोपहर 2 बजे तक 92.50 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में एक श्रद्धालु अचानक से बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने तुरंत पीड़ित व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story