Prayagraj Mahakumbh fire Incident: प्रयागराज महाकुंभ मेले में शनिवार (15 फरवरी) दोपहर फिर आग भड़क गई। सेक्टर 18 और 19 के बीच स्थित कई पंडाल आग की चपेट में आ गए हैं। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रशासन ने इस पर काबू पा लिया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिन तंबुओं में आग लगी है, कल्पवासी उन्हें पहले ही खाली कर चुके हैं।
महाकुंभ में फिर लगी आग pic.twitter.com/iXWoUarhli
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) February 15, 2025
महाकुंभ मेले में इससे पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी हैं। 7 फरवरी 2025 को सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप में आग लग गई थी। दमकल विभाग ने समय रहते काबू कर लिया। लिहाजा, उस समय भी ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया था।

15 फरवरी को चौथी बार लगी आग
महाकुंभ मेले में शनिवार को चौथी बार आग लगी है। इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के पंडाल में आग लगी थी। इस घटना में करीब 180 कॉटेज जल गए थे। वहीं 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लने से 15 टेंट खाक हो गए थे। 7 फरवरी को सेक्टर-18 में हुए अग्निहादसे में शंकराचार्य मार्ग स्थित 22 पंडाल जल गए थे।