प्रयागराज: महाकुंभ मेले में लगी आग, सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल खाक; देखें तस्वीरें

Prayagraj Mahakumbh fire Incident: प्रयागराज महाकुंभ मेले में शनिवार (15 फरवरी) दोपहर फिर आग भड़क गई। सेक्टर 18 और 19 के बीच स्थित कई पंडाल आग की चपेट में आ गए हैं। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।;

Update:2025-02-15 19:03 IST
Prayagraj Mahakumbh fire IncidentPrayagraj Mahakumbh fire Incident
  • whatsapp icon

Prayagraj Mahakumbh fire Incident: प्रयागराज महाकुंभ मेले में शनिवार (15 फरवरी) दोपहर फिर आग भड़क गई। सेक्टर 18 और 19 के बीच स्थित कई पंडाल आग की चपेट में आ गए हैं। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रशासन ने इस पर काबू पा लिया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिन तंबुओं में आग लगी है, कल्पवासी उन्हें पहले ही खाली कर चुके हैं। 

महाकुंभ मेले में इससे पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी हैं। 7 फरवरी 2025 को सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप में आग लग गई थी। दमकल विभाग ने समय रहते काबू कर लिया। लिहाजा, उस समय भी ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया था। 

Prayagraj Mahakumbh fire Incident

15 फरवरी को चौथी बार लगी आग 
महाकुंभ मेले में शनिवार को चौथी बार आग लगी है। इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के पंडाल में आग लगी थी। इस घटना में करीब 180 कॉटेज जल गए थे। वहीं 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लने से 15 टेंट खाक हो गए थे। 7 फरवरी को सेक्टर-18 में हुए अग्निहादसे में शंकराचार्य मार्ग स्थित 22 पंडाल जल गए थे।  

Similar News