Mahakumbh 2025: संगम में 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं की पवित्र डुबकी, निर्मला सीतारमण समेत कई VIP भी पहुंचे

Mahakumbh Today Update
X
Mahakumbh Today Update
उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में बुधवार (19 फरवरी) को जबरदस्त भीड़ है। 13 जनवरी से अब तक 55.56 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। जानिए आज कितनी भीड़ है...।

Mahakumbh Today Update: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में बुधवार (19 फरवरी) को जबरदस्त भीड़ है। संगम आने वाले रास्तों पर जाम है। भीड़ के कारण मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोकी गई है। श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई राज्यों के मंत्री बुधवार को महाकुंभ पहुंचे।

मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने किया संगम में स्नान
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने महाकुंभ में संगम स्नान किया। इसके अलावा जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत अन्य संत महात्माओं से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।

महाकुंभ का ड्रोन वीडियो

महाकुंभ में VVIP की जमावड़ा
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने सपरिवार के साथ बुधवार को महाकुंभ पहुंचीं। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील गुप्ता, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और यूपी के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने भी संगम में स्नान किया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री, राम मोहन नायडु किजांरापु, राज्यसभा सांसद रवि चंद्र वैदी राजू, महाराष्ट्र के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, सतना सांसद गणेश सिंह, मंत्री महेंद्र गुगा प्रसाद, आशोक गुप्ता और विनोद चावड़ा भी महाकुंभ पहुंचे।

55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का आगाज हुआ। बुधवार (19 फरवरी) को महाकुंभ का 38वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 49.02 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा। भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story