प्रयागराज में अपना दल नेता की हत्या: गंगापार इलाके में पड़ोसी ने मारी मारी गोली, 30 मिनट तक पुलिस को चमकाता रहा आरोपी

Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को अपना दल (S) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जागने के बाद वह जैसे ही घर से बाहर निकले, पड़ोसी ने सिर में गोली मार दी। वारदात के आरोपी पिस्टल लेकर वहीं टहलता रहा। पुलिस पहुंची तो उसे भी धमकता रहा।
30 मिनट नहीं पकड़ पाई पुलिस
अपना दल नेता मोनू पटेल की हत्या के बाद आरोपी पुलिस को ही पिस्टल दिखकर चमकाने लगा। बोला-मुझे गिरफ्तार करोगे तो सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लूंगा। वह 30 मिनट तक ड्रामा करता रहा, लेकिन लोकल पुलिस हिम्मत नहीं दिखा पाई। जिसके बाद STF को बुलाया गया। STF जवान समझाइश देते उसके पास गए, लेकिन वह भागने लगा। जिसके बाद टीम दौड़ाकर पकड़ लिया।
जमीन को लेकर विवाद
वारदात गंगापार इलाके की है। मृतक का नाम इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) और आरोपी का नाम सर्वेश (28) है। मृतक हाईकोर्ट में वकील था। दोनों परिवारों में जमीन को लेकर पुराना विवाद है।
फाफामऊ एटीएम में गार्ड है आरोपी
पुलिस अफसरों ने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फाफामऊ एटीएम में वह सिक्योरिटी गार्ड है। पिता राम सुमेर खेती किसानी व सब्जी का कारोबार करते हैं। तीन भाइयों में सर्वेश सबसे बड़ा है। उसके दो भाई सब्जी बेचते हैं। आरोपी से 2 तमंचे बरामद किए गए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS