Logo
Prayagraj Students Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर 3 दिन से प्रदर्शन कर रहे छात्रा गुरुवार सुबह उस समय उग्र हो गए। जब पुलिस ने अराजक तत्व बताते हुए कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया। कुछ लोग छात्राओं से भी बदसलूकी की।

Prayagraj Students Protest : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर 3 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रा गुरुवार सुबह उग्र हो गए। गुरुवार सुबह पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए आयोग की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका तो वह धक्कामुक्की करने लगे। बाद में बैरिकेडिंग फांदकर यूपीपीएससी गेट तक पहुंच गए।

वीडियो देखें

दरअसल, गुरुवार सुबह धरने पर बैठे कुछ छात्रों को पुलिस ने जबरन उठा लिया था। इस दौरान सिविल ड्रेस में आए कुछ लोगों ने छात्राओं को घसीटने लगे। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदर्शनकारी छात्रों का आक्रोश भड़क गया और उग्र प्रदर्शन करने लगे।  

रात में भी हिरासत लिए गए 11 छात्र
पुलिस ने बुधवार शाम को भी 11 छात्रों को हिरासत में लिया था। उन पर कोचिंग की लाइब्रेरी जबरन बंद कराने का आरोप है। पुलिस के इस एक्शन से प्रदर्शनकारी छात्रों का आक्रोश बढ़ गया है। बुधवार शाम हजारों की संख्या में छात्रों ने कैंडिल मार्च किया। धरना प्रदर्शन में भी उनकी संख्या बढ़ने लगी है। 

यह भी पढ़ें: पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षा दिसंबर में होगी, लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फार्मूला; जानें कैसे होता है इस्तेमाल

DCP बोले-अराजक तत्वों पर हुआ एक्शन 
प्रयागराज सिटी के DCP ने मीडियो से बात करते हुए कहा, लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, लेकिन उनके बीच कुछ अराजक तत्व घुस आए हैं, जो छात्रों को भड़का रहे हैं। उन्हें ही डिटेन किया गया है। किसी महिला को डिटेन नहीं किया। अराजक तत्वों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखेंगे। 

DM बाेले-आयोग से संवाद के लिए तैयार नहीं छात्र 
प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने इस मामले में बताया कि हमने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करने की कोशिश की है। हमने उनसे अनुरोध किया है एक प्रतिनिधिमंडल बनाएं। ताकि आयोग से उनकी बात कराई जा सके और समस्या का कोई समाधान निकल सके, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है। 

5379487