Logo

Gallantry Award 2024: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम हसन का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पुलिस टीम को यह अवॉर्ड 15 अगस्त को राष्ट्रपति देंगी। असद और गुलाम हसन का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के तत्कालीन डीएसपी नवेंदू सिंह के नेतृत्व में हुआ था। 

डीएसपी नवेंदू सिंह को पहले भी तीन बार सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने असद और गुलाम का एनकाउंटर झांसी में किया था। इस दौरान टीम में 17 जवान शामिल थे। सभी को गैलेंट्री अवॉर्ड देने का निर्णय लिया गया है। यूपी पुलिस को लंबे समय बाद यह अवॉर्ड मिलने जा रहा है। 

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी 
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम हसन ने 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने यह हमला उमेश पाल के घर के पास किया था। इसमें उमेश के अंगरक्षक की भी मौत हो गई थी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद था, जिसमें असद और गुलाम हसन भी दिख रहे हैं। 

13 अप्रैल को हुआ था एनकाउंटर 
मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने असद अहमद और शूटर गुलाम हसन को गिरफ्तार कर झांसी जिले में पारीछा बांध के पास एनकाउंटर कर दिया था। 13 अप्रैल को हुई इस मुठभेड़ के बाद उनके पास अत्याधुनिक ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर और पी-88 वॉल्थर पिस्टल बरामद हुई थी।