Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार ( 24 दिसंबर) की रात बड़ी घटना हो गई। एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकियों का शव ले जा रही पंजाब पुलिस की वैन को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। वैन डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर और पंजाब पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। एक्सीडेंट रामपुर बायपास पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। आतंकियों के शवों को एम्बुलेंस में रखवाकर पंजाब के लिए रवाना किया।