UP Road Accident : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। सलोन थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव से भाई की बारात में जा रहे बाइक सवारों को टैंकर ने टक्कर मार दी। रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुए इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। उसके साथियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

सलोन थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव निवासी संग्राम के चचेरे भाई आकाश की शादी थी। बुधवार रात संग्राम बैरहना निवासी अपने दोस्त अखिलेश, सोहनलाल, गोविंदा और दुखीलाल के साथ बारात जा रहा था। लेकिन सलोन ऊंचाहार मार्ग पर अस्पताल के पास टैंकर ने उनकी बाइक का टक्कर मार दी। 

अखिलेश की मौके पर मौत
एक्सीडेंट में अखिलेश की मौके पर मौत हो गई। जबकि, गोविंदा और संग्राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। गोविंदा को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। 

टैंकर चालक फरार 
बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद टैंकर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित झाड़ियों में चला गया। टैंकर चालक घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

परिजनों को सौंपे शव 
सलोन कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया, तीनों युवक टैंकर नीचे घुस गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम  के बाद मृतकों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।