अयोध्या। राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। मंदिर ट्रस्ट भी राम भक्तों को मंदिर निर्माण से रूबरू करा रहा है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी की हैं। फोटो देखकर हर राम भक्त जय श्री राम का जय घोष कर रहा है। बता दें कि 22 जनवरी को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
मंदिर में अब तक कितना हुआ काम, कितना बाकी
प्रथम तल का 80 प्रतिशत काम हो चुका है।
रामलला की तीनों मूर्तियों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है।
गर्भगृह में आधार आसन (पैडेस्टल) का निर्माण शुरू हो गया है।
भूतल और प्रथम तल का काम 31 दिसंबर तक पूरा करना है।
भूतल पर लगने वाले 18 दरवाजों को लगाने का काम बाकी है।
भूतल पर लाइटिंग की टेस्टिंग हो चुकी है।
स्तंभों को कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
दक्षिण पूर्व कोने में भगवान शिव शंकर के शिवालय का निर्माण शुरू हो गया है।
उत्तर-पूर्व में विघ्नहर्ता गणेश मंदिर का निर्माण चल रहा है।
राम मंदिर की कुल लागत 1800 करोड़ है। इसमें मंदिर के मूल स्ट्रेक्चर की लागत 800 से 950 करोड़ है।