Logo
Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या राममन्दिर के उद्घाटन में शामिल होने श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए आसपास की सड़कों पर भारी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है।

Ram Mandir Pran Pratistha: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राममन्दिर के उद्घाटन औ रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए अयोध्या को जाने वाले लगभग सभी रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर नए रूट बनाए गए हैं। 19 जनवरी से कानपुर, गोरखपुर और लखनऊ से आने वाले वाहनों के लिए निम्नवत व्यवस्था लागू है। 

अयोध्या जाने वाली सड़कों पर नई व्यवस्था  

  • गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्ट किए जाएंगे। 
  • गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उत्तरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, धौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किए जाने की आवश्यकता है। 
  • बस्ती जनपद में कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किए जाने की आवश्यकता 
  • आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्ट किए जाएंगे।  
  • सीतापुर, शाहजहांपुर से, बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहन आईआईएन रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। 
  • बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, बदोसराय सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किए जाएंगे। 
  • सुल्तानुपर से आने वाले वाहन बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहन कुद्धेनार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किया जाएगा। 
  • रायबरेली से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डायवर्जन किए जाने की आवश्यकता है। 
  • लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से धौकाघाट, जरवल रोड, कर्नलगंज होते हुए व रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। 
  • आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य के लिए डायवर्ट किए जाएंगे। 
  • कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरायां, मोहनलालगंज, गोशाईगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्ट किए जाएंगे। 
  • कानपुर तरफ से आने वाले वाहन कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगासो पुल थाना सरेनी (रायबरेली), लालगंज से गुरबक्शगंज, बछरावां, शिवगंढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।

    21 जनवरी से इन सड़कों पर भी डायवर्ट होगा रूट 
     
  • सुल्तानुपर से आने वाले वाहन कुद्धेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे। 
  • लखनऊ-बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन दिलौना (रामसनेही घाट) से मिटरिया से हैदरगढ़ व दरियाबाद से टिकेतनगर और रामनगर होते हुए जाएंगे 
  • जनपद बस्ती से आने वाले वाहन कलवारी मोड़ से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे जाएंगे। 
  • अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन यादवनगर थाना गोशाईगंज से भीटी, हैदरगंज, बेक बाजार, चौरे बाजार से होकर जाएंगे। 
  • रायबरेली से आने वाले वाहन हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जाएंगे। 
  • बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट बदोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्ट किए जाएंगे। 
5379487