सहारनपुर: कुत्तों ने मासूम को नोच-नोचकर मार डाला, चीखता-चिल्लाता रहा बच्चा, पढ़िए दिल दहला देने वाली दास्तां

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार (11 फरवरी) को दर्दनाक घटना हो गई। आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के मासूम को नोच-नोचकर मार डाला। बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।  ;

Update:2025-02-12 09:02 IST
Saharanpur Dog AttackSaharanpur Dog Attack
  • whatsapp icon

Saharanpur Dog Attack: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार (11 फरवरी) को दर्दनाक घटना हो गई। आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया। कुत्ते बच्चे को घसीटकर झाड़ियों में ले गए और नोच-नोचकर लहूलुहान कर दिया। बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा। शोर सुनकर 15 मिनट बाद ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर कुत्ते भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। बच्चे को कपड़े में लपेटकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दिल दहला देने वाली घटना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर गांव की है।

लकड़ी लेने खेत गया था बच्चा 
इस्लामनगर गांव में कुत्तों का आतंक है। मंगलवार को इस्लामनगर निवासी मदन कश्यप का बेटा 9 साल का पुरुषोत्तम लकड़ी बीनने के लिए खेत गया था। तभी वहां 5 से 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते बच्चे को घसीटकर झाड़ियों में ले गए। बच्चा मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा और कुत्ते उसे नोचते रहे। कुत्तों ने बच्चे के सिर से बाल समेत मांस तक नोंच डाला। 15 मिनट बाद बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। लोगों को देखकर कुत्ते भाग गए। 

घटना से गुस्से में परिजन और ग्रामीण 
लहूलुहान बच्चे को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। बच्चे को कपड़े में लपेटकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दिल दहला देने वाली घटना से गांव में शोक का माहौल है। मृतक के परिजन और ग्रामीण गुस्से में हैं।  ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी गांव में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ महीने पहले ही इसी तरह की घटना हुई थी। एक व्यक्ति की जान चली गई थी। 

दहशत में बच्चे और महिलाएं 
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों की संख्या गांव में बढ़ती जा रही है। बच्चे और महिलाएं खेतों में जाने से डरने लगे हैं। गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही कुत्तों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवारा कुत्तों की समस्या पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News