Sambhal Baori Excavation: उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर के बाद अब प्राचीन बावड़ी मिली है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से इसकी खुदाई करा रहे हैं। चंदौसी क्षेत्र में मिली यह बावड़ी काफी पुरानी है। आसपस के लोगों ने इसे पूरी तरह से भाठकर कब्जा कर लिया था। 

डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यह मामला शनिवार को जनसुनवाई के दौरान हमारे संज्ञान में आया था। नगर पालिका की टीम ऊपरी मिट्टी हटा रही है। बावड़ी का 210 वर्ग मीटर हिस्सा बाहर है। जबकि, शेष ऐरिया में कब्जा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। 

खबर अपडेट हो रही है।