Sambhal MP Ziaur Rahman: उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्रशासन का एक्शन जारी है। शुक्रवार दोपहर सांसद आवास के बाहर बनीं सीढ़ियों पर बुल्डोजर चलवा दिया गया। 24 घंटे के अंदर सांसद के खिलाफ यह 5वीं बड़ी कार्रवाई है। गुरुवार को उनके खिलाफ बिजली विभाग ने FIR कराई है।

सांसद जिया उर्रहमान पर 1.91 करोड़ जुर्माना
दरअसल, संभल में जामा मस्जिद हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं। गुरुवार (19 दिसंबर) को बिजली विभाग के अफसरों ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर 1.91 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं सांसद बर्क के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: संभल सांसद के घर पर छापा, जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता पर बिजली चोरी की FIR 

सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का केस 
इंजीनियर विनोद गुप्ता ने बताया कि संभल सांसद बर्क के घर 2-2 किलोवॉट के दो बिजली कनेक्शन थे। एक सांसद और दूसरा उनके दादा के नाम से, लेकिन 6 माह की बिजली खपत जीरो है। जबकि, जांच में बर्क के घर 16 किलोवॉट की बिजली खपत सामने आई है। दोनों मीटरों में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी। स्मार्ट मीटर लगाकर सांसद के खिलाफ धारा-135 के तहत FIR दर्ज कराई है।  

जामा मस्जिद के पास से युवक गिरफ्तार 
पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के पास से भगवा गमछाधारी युवक अजय शर्मा को हिरासत में लिया। वह मस्जिद से 250 मीटर दूर कोटपूर्वी मोहल्ले का निवासी है। उसने मस्जिद की सीढ़ियों पर माथा टेककर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था।