Sambhal Temple Well Excavation: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में सोमवार (16 दिसंबर) को पूजा-पाठ हुई। मंदिर परिसर में साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम भी चल रहा है। सोमवार को मंदिर के आंगन में बने कुएं की खुदाई में माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां मिली हैं। पुलिस तीनों मूर्तियां अपने साथ ले गई, ताकि जांच करके पता लगा सके लगाया जा सके कि मूर्तियां कितनी पुरानी हैं। 

कुएं के स्थान को किया सुरक्षित 
एएसपी श्रीश चंद्र संभल ने बताया कि कुएं की खुदाई की जा रही है। अभी तक तीन मूर्तियां बरामद हुई हैं। कुएं के स्थान को सुरक्षित किया गया है। तीन मूर्तियां जो मिली हैं, उसमें एक माता पार्वती, दूसरी गणेश और तीसरी कार्तिकेय भगवान की है। तीनों मूर्तियां खंडित हैं। मंदिर के आसपास CCTV लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। 24 घंटे सुरक्षा रहेगी। 

मंदिर के गेट से संभलेश्वर शब्द को हटाया 
मंदिर के गेट पर संभल शब्द जोड़ते हुए संभलेश्वर महादेव लिखा गया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही मंदिर के गेट पर सिंदूर से लिखे गए संभलेश्वर शब्द को हटा दिया गया। पुजारी ने दावा किया कि यह मंदिर श्री कार्तिकेय महादेव मंदिर के नाम से दर्ज है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भी उनको मंदिर का नाम श्री कार्तिकेय महादेव मंदिर बताया है।

इसे भी पढ़ें: संभल में प्रशासन ने खोजा प्राचीन मंदिर: 46 साल से कमरे में बंद थे शिवलिंग, नंदी और बजरंगबली; ऐसे खुला राज

1978 से बंद था मंदिर 
बता दें कि 1978 से बंद मंदिर 13 दिसंबर को खुला तो शिवलिंग के साथ हनुमान जी की प्रतिमा मिली। जिला प्रशासन ने मंदिर की सफाई कराई और 15 दिसंबर को यहां विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच आरती की गई। सोमवार को संभल के मोहल्ला खग्गू सराय स्थित श्री शिव मंदिर में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई ने भी पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है कि मंदिर 400-500 साल पुराना है।