Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास मिले मंदिर में रविवार सुबह पूजा अर्चना की गई। 46 साल से बंद पड़े यह शिव मंदिर डीएम-एसपी की मौजूदगी में शनिवार को खुला था। पुलिस के पहरे रातभर साफ-सफाई और रंगाई-पुताई कराई गई। आसपास का अतिक्रमण हटाया और दीवार तोड़कर गेट खुलवाया गया।
हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया, मंदिर 1978 से बंद पड़ा था। उस उमय हुए दंगों में आसपास की दुकानें जल गईं थीं। दुकानों का 200 रुपए मुआवजा मिला था। हम लोगों ने मंदिर खोलने की मांग उठाई, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया।