Sambhal violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब इसी मामले में मंगलवार, 24 दिसंबर को पुलिस ने 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अबकत 47 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने संभल हिंसा में शामिल 91 आरोपियों की पहचान की है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया, "घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सबूत जुटा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।" घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई जारी
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा के दौरान पथराव की घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराध स्थल को रीक्रिएट किया। उन्होंने कहा कि जांच को मजबूत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आगरा में विदेशी महिला से रेप, जिम इंस्ट्रक्टर ने होटल बुलाकर NRI की लूटी इज्जत

150 साल पुरानी बावड़ी मिली
इस बीच, संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में पुरातत्व विभाग की खुदाई में एक 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है। जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेनसिया ने बताया कि यह बावड़ी लगभग 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें चार चेम्बर हैं। इसकी फर्श संगमरमर और ईंटों से बनी है।

पुरातत्व विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने कहा, "जैसे ही हमें बावड़ी के बारे में सूचना मिली, हमने खुदाई का कार्य शुरू किया। यह बावड़ी बिलारी के राजा के दादा के समय की बताई जा रही है।"