Satta king: सट्टा कारोबार से बनाई लाखों की सम्पत्ति, सहारनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Satta king: उत्तर प्रदेश पुलिस की सहारनपुर पुलिस ने गुरुवार (2 जनवरी 2025) को सट्टा किंग (Satta king) को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से सट्टा कारोबार में लिप्त था। सट्टे से उसने लाखों की सम्पत्ति जुटा ली है। हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से करीब 560 रुपए नकदी और सट्टा पर्ची (Satta Parchee) बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, सहारनपुर जिले के शेखजादगान निवासी शमशाद पुत्र नासीर पिछले लंबे समय से सट्टा कारोबार में लिप्त है। उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच पता चला कि शमशाद नानौता थाना क्षेत्र में गंगोह के पास सट्टा पची काट रहा है।
सट्टा पर्ची और नकदी जब्त
सट्टा किंग (Satta king) की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और रेलवे स्टेशन के पास उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से सट्टा पर्ची और 560 रुपए नकदी बरामद की गई है।
यूपी में प्रतिबंधित है सट्टा
दरअसल, सहारनपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सट्टे का कारोबार प्रतिबंधित है। सट्टा खिलाने और खेलने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद लोग खुलेआम सट्टा कारोबार में लिप्त हैं।
यह भी पढ़ें: Satta King क्या है, इसका इतिहास क्या है? जानिए
सट्टा किंग का गिरोह सक्रिय
उत्तर प्रदेश में सट्टा माफिया (Satta king) का पूरा गिरोह सक्रिय है। उसके लोग गांव-गांव में सट्टे की पर्चियां काटते हैं। प्रतिदिन करोड़ों कारोबार होता है। लेकिन पुलिस हाथ कभी सट्टा किंग तक नहीं पहुंचते।
बुलंदशहर में सट्टा किंग की प्रॉपर्टी कुर्क
उत्तर प्रदेश पुलिस सट्टा माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। (28 दिसंबर) बुलंदशहर पुलिस ने सट्टा किंग त्रिलोकी उर्फ त्रिलोक चंद और उसके भतीजे सोनू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने देवीपुरा स्थित उसकी ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। सट्टा किंग के 18 सहयोगियों को भी रडार पर लिया गया है।
(Disclaimer: भारत में सट्टेबाजी गैर-कानूनी और आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS