उत्तर प्रदेश की याेगी सरकार में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। सोमवार को फार्रूखाबाद जिले में सुभासपा का एक कार्यकर्ता गले में पीला गमछा डालकर नवाबगंज थाने पहुंच गया और रौब झाड़ने लगा, जिसके बाद थाने में मौजूद दरोगा ने डांट-फटकार लगाते हुए गले से गमछा उतरवा लिया। बाद में मोबाइल भी छीन लिया।
कार्यकर्ता के साथ हुई इस अभद्रता से नाराज सुभाषपा कार्यकर्ता नवाबगंज थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सुभाषपा जिलाध्यक्ष संदेश कश्यप ने बताया कि हमारे पदाधिकारी से पुलिस ने अभद्रता की है। गमछा और मोबाइल छीन लिया था। दरोगा से जब बात करने गए तो वहां भी शालीनता से बात नहीं की। हमने थाना प्रभारी से बात की है। व्यवहार में सुधार न हुआ तो धरना प्रदर्शन करेंगे।
सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभार ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अब हम सरकार में है। मुख्यमंत्री योगी के बाद दूसरे नंबर का ओहदा है। थाने का दरोगा क्या डीजी भी यह पूछने की हिम्मत नहीं है कि किसी को मैंने भेजा है। इसलिए पीला गमछा डालकर जाओ थाने में हर काम होंगे। मंत्री ओम प्रकाश राजभर का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।