लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार सुबह हुए बस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, 15 छात्र घायल हो गए हैं। घटना सिकरीगंज थाना क्षेत्र की है। हादसे के वक्त बस में 44 छात्र सवार थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना घायल छात्रों के समुचित इलाज के प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार, हादसे में कक्षा तीन की 8 वर्षीय छात्रा साक्षी विश्वकर्मा व कक्षा 7 की 13 वर्षीय प्रतिभा शामिल हैं। घायलों को गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर फरार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे तलाश कर रही है।
ओवर टेक करते समय बेकाबू हुई बस
सड़क हादसा स्कूल से 300 मीटर पहले हुआ है। बस चालक एक अन्य वाहन को ओवटेक कर रहा था, तभी बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। बस में सवार एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
मूर्छित हो गए मृत छात्रा साक्षी के दादा
हादसे के बाद मृत छात्रा साक्षी के 75 वर्षीय दादा की हालत खराब है। पोती का शव देख वह मूर्छित हो गए। सुबह साछी को बस तक पहुंचाने वही लेकर गए थे। लौटकर चैन से बैठ भी नहीं पाए कि हादसे की खबर मिल गई। उन्हें फूट फूट फूटकर रोता देख वहां हर सख्श भावुक हो उठा। प्रतिभा के परिजनों का भी यही हाल है।