शाहजहांपुर: बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी और बेटी सहित 5 की मौत, शादी में जा रहा था परिवार

Shahjahanpur Car Accident: यूपी के शाहजहांपुर जिले में बुधवार (17 दिसंबर) रात तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, 5 गंभीर हैं। ;

Update: 2024-12-19 03:41 GMT
Shahjahanpur Car Accident
Shahjahanpur Car Accident
  • whatsapp icon

Shahjahanpur Car Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भीषण एक्सीडेंट हो गया। बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मदनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

शादी में जा रहा था परिवार 
पुलिस के मुताबिक, शाहजहांपुर के नवादा नगला बनवारी गांव निवासी रियासत अली (40) वस्त्र व्यवसायी थे। बुधवार रात 9 बजे वह पत्नी आमना बेगम (38), बेटी गुड़िया (6), खुशी (10), बेटा सुबहान (7) को लेकर कार से दिल्ली जा रहे थे। सभी को एक शादी समारोह में शामिल होना था, लेकिन बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मदनापुर के पास एक्सीडेंट हो गया। 

ट्रक चालक गिरफ्तार 
हादसे के वक्त रियासत की कार में रामपुर के बब्बरपुरी, बाजपुर निवासी दानिश की 6 वर्षीय बेटी नूर, उनकी पत्नी गुलफ्शा, एटा के डुडवारागंज निवासी शालू और उनकी पत्नी अन्नू, बेटा अंश भी सवार थे। कार रियासत ड्राइव कर रहे थे। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब मेल में भगदड़, 20 यात्री घायल: बरेली के पास आगजनी की अफवाह, 20 यात्री घायल

रियासत और उसकी पत्नी-बेटी की मौत  
हादसे के बाद सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रियासत, गुड़िया, आमना बेगम, अन्नू और नूर को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अन्य घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

छुट्टा जानवर बने हादसे की वजह 
बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर यह हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ है। मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैपाल गांव के पास वाहन के सामने अचानक छुट्टा जानवर आ गए, जिससे कार बेकाबू हो गई और ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को मदनापुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

Similar News