Ayodhya Ram mandir: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें दुनिया के कई देशों से कलाकार बुलाए गए हैं, जो भगवान राम के जीवन आदर्श को अपनी कला के जरिए चित्रित करेंगे। 

भगवान राम के जीवन आदर्शों का मंचन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को उत्तराखंड की रामलीला का शुभारंभ किया था। सिंगापुर, कंबोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड और इंडोनेशिया के कलाकार भी रामलीला का मंचन करेंगे। अयोध्या में देश-दुनिया से 3500 कलाकार पहुंच रहे हैं। विदेशी कलाकारों के अलावा मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के कलकार भी भगवान राम से जुड़ी घटनाओं का मंचन करेंगे।